पटना 17 अगस्त 2024

संजय भूषण पटियाला की रिपोर्ट

विगत दिनां दबंगों द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत से उसकी निर्मम हत्या राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रिंस राज आज मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के नया टोला गोपालपुर पहुँचें। विगत दिनां दबंगों द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ हैवानियत से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया और उन्हें हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से फोन पर बात कर दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की प्रिंस राज ने कहा कि इस घटना में जो भी संलिप्त है बिहार सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करें साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। बिहार सरकार से इस पूरी घटना को गंभीरता से लेने की अपील की तथा सभी दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर स्पीडी ट्राईल चलाकर कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही जिससे भविष्य में इस तरह की जघन्य घटनाएं की पुनर्रावृति न हो सके। दलितों की सुरक्षा व सम्मान का सरकार को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

प्रिंस राज ने बताया कि इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी काफी रोष है इसलिए बिहार सरकार से विशेष आग्रह है कि पीड़ित परिवार को न्याय के साथ-साथ परिवारजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित किया जाये। आज प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के साथ दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा, राष्ट्रीय महासचिव पप्पू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बिटू गुप्ता, दलित सेना के प्रधान महासचिव रंजीत पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, विजय पासवान, सुनील कुशवाहा, बबलू पासवान, मनोज पासवान, रितिक पासवान, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, दलित सेना के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे और परिवारजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने में मदद करने की बात कही। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.