पटना 17 अगस्त 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री प्रिंस राज ने आज शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार किया।

प्रिंस राज पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है आज की बैठक इसी के मद्देनजर बुलाई गई है और बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठनात्मक ढांचा एवं राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत, वार्ड एवं बूथ कमिटी स्तर तक संगठन का अविलंब विस्तार करना, श्री प्रिंस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारी पार्टी रालोजपा ने एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन किया और आदरणीय नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए सभी 243 सीटों पर तैयारी आरंभ कर दी है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाएगी, उन्होनें पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, एवं नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जी-जान से मेहनत करने का आह्वान किया, तथा कहा कि रालोजपा के सभी कार्यकर्ता अभी से ही बूथ स्तर तक बिहार विधानसभा की तैयारी में जुट जाये। आज प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने महुआ निवासी पार्टी के नेता पारसनाथ गुप्ता को वैशाली जिला का जिलाध्यक्ष तथा जमुई निवासी रामाधीन पासवान को जमुई जिला का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया और बधाई दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.