पटना 20 अगस्त 2024

बिहार प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज विभाग की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की 80वीं जयंती पर बी आई ए सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त किया। उन्होंने महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण का प्रावधान दिया और साथ ही मतदाताओं के लिए युवाओं के उम्र सीमा को 21 से घटाकर 18 वर्ष करके युवाओं को देश के प्रति जिम्मेदार बनाया। उन्होंने पंचायतों के अधिकारों को मजबूती प्रदान की जिसका परिणाम रहा कि देश में आज महिलाओं की स्थिति पंचायती राज व्यवस्था में सुदृढ़ हुई है।

कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज विभाग के चेयरमैन असफर अहमद ने किया । इस अवसर पर विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, कोषाध्यक्ष निर्मलेंदु वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन , ब्रजेश पांडे लाल बाबू लाल ,बंटी चौधरी अनिल कुमार, आनंद माधव, ज्ञान रंजन, डॉ संजय यादव ,आलोक हर्ष, शशि सिंह, गुंजन पटेल,सुदय शर्मा कामरान, अजय पासवान, रोहित कुमार,अमित कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.