पटना, 22 अगस्त 2024

गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं माननीय मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री शीला मंडल ने कहा कि आमजनों की आर्थिक सहूलियत के लिए राज्य सरकार ने मोटर वाहन के रजिस्ट्रेशन शुल्क को कम करने का निर्णय लिया है। इससे बिहार में वाहनों की खरीद बढ़ेगी और प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि नए वाहनों के खरीद से राज्य में स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। माननीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन शुल्क को 1,500 रुपये से घटाकर 1,150, आॅटो के रजिस्ट्रेशन शुल्क को 5,650 रुपये से घटाकर 1,150 रुपये और कैब के रजिस्ट्रेशन शुल्क को 23,650 रुपये से घटाकर 4,150 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार कई मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क में भी कटौती की गई है।

माननीय मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि राजद की सरकार में मुख्यमंत्री आवास से फिरौती और अपरहण की साजिशें रची जाती थी लेकिन आज बिहार में कानून का राज है। अपराध करने वालों के खिलाफ अब कठोर और त्वरित कार्रवाई होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में दलित व महादलित समाज को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन श्री तेजस्वी यादव कभी इन बातों का जिक्र नहीं करते हैं। रत्नेश सदा ने कहा कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक विश्वनीयता का कोई ठोर-ठिकाना नहीं है। बिहार की जनता कभी उनके भ्रमजाल में नहीं फँसेगी। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रों में विकास की नई लकीर खींची है और विगत 19 वर्षों में समाज के सभी वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.