पटना, 23 अगस्त 2024
नारायण रेकी सत्संग परिवार के पटना हेड अरविन्द कुमार ने सुगदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला से बारिश के दिनों में वर्षा से बचाव हेतु मीठापुर सब्जी मंडी के पास जरूरतमंद रिक्शावालों, ठेलावालों, सब्जीवालों के बीच करीब 300 नई रेनकोट का वितरण कराया ।
रेनकोट पाकर सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे. यह वितरण मीठापुर सब्जी मंडी तथा आस पास के इलाके में किया गया । मौके पर नारायण रेकी के पटना हेड अरविन्द कुमार ने कहा कि वर्षा के मौसम में पानी बरसने के कारण उनलोगों को काफी परेशानी होती है तथा वे अपना रिक्शा या ठेला नही चला पाते थे।
कुमार ने कहा कि नारायण रेकी का उद्देश्य है मानवता की सेवा और लोगों की भलाई करना. कुमार ने बताया कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका राज दीदी का कहना है कि नर सेवा हीं नारायण सेवा है । भगवान ने हमें मानव में जन्म दिया है तो हम अधिक से अधिक लोगों की सेवा करें । मौके पर बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की यह बहुत हीं अच्छी पहल पटना हेड अरविन्द कुमार द्वारा की गई है । इस तरह का कार्य भविष्य में भी उनके द्वारा किय जाएगा।
मौके पर एम पी जैन ने बताया की रेनकोट वितरण में सत्संग परिवार की पिंकी सिंह, शशि शेखर, संजय प्रसाद, संजीव कुमार सहित सुगादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राज अकेला, प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लगे हुए थे।