पटना, 23 अगस्त 2024

राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में अद्भुत खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है। 12 से लेकर 55 वर्ष की बालिकाएं और महिलाओं का योगासन खेलों में मनमोहक प्रदर्शन देख दर्शक भी अंचभित है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, ओडीशा, झारखण्ड, बिहार और उत्तर-पूर्व राज्यों के करीब 245 खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेल विधाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पूर्ण चक्रासन, व्याघ्रासन, मयूरासन, नटराजासन, हनुमानासन, गरूड़ासन जैसे योग आसनों से सजे इस खेल को देख दर्शकों का रोमांच भी चरम पर है। बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त सचिव सह कम्पीटिशन डायरेक्टर रानी सिंह ने बताया कि भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत 22 से 24 अगस्त तक अस्मिता योगासन वीमन्स लीग (ईस्ट जोन) का आयोजन हो रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल, ओडीशा, झारखण्ड समेत देश के उत्तर-पूर्व में स्थित असम, अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय जैसे राज्यों के खिलाड़ी योगासन खेलों का प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि बिहार इस लीग का आयोजक राज्य बना है।

बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन इन खेलों का आयोजन करा रहा है। ईस्ट जोन की प्रतिस्पद्धाओं के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलो इंडिया के अस्मिता योगासन लीग में अपना प्रदर्शन करेंगे। लीग के आयोजन में योगासन भारत की नेशनल टीम से श्रेयष मार्कण्डेय, रक्षा पाण्डेय, नेशनल ज्वाइंट कम्पीटिशन डायरेक्टर डा. नेहा चौधरी, टीएसआर टीम अनुज कौशिक, अवीना गोस्वामी, संध्यावासिनी का प्रमुख सहयोग रहा है।

योगासन भारत के महासचिव आज आ रहे हैं पटना और आज दिनांक 24.08.2024 को दिन के 12 बजे इन खेलों के समापन आयोजन पर योगासन भारत के महासचिव डा. जयदीप आर्य, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि साहनी, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक संजीव चौरसिया समेत कई राजनेता व विभिन्न विधाओं के व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.