पटना 24 अगस्त 2024

शक्तिधाम पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री श्याम मंडल के सचिव ध्रुव मुरारका ने बताया कि श्याम मंडल द्वारा इस बार 55 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दादी मन्दिर में आयोजित किया जा रहा है।

ध्रुव मुरारका ने बताया कि महोत्सव हेतु 25 अगस्त को संध्या 5:15 बजे 31 घंटे की अखंड ज्योति जलाई जाएगी। इसी दिन श्याम मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन संध्या साढ़े पांच बजे से होगा। यह भजन कीर्तन लगातार 31 घंटे तक चलेगा। 26 अगस्त को प्रातः साढ़े नौ बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। संध्या चार बजे से कोलकाता से पधारे कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य एवं नाटिका की प्रस्तुति होगी।

मौके पर संयोजक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संध्या भजन संध्या में कोलकाता से आयी अर्चना गोस्वामी, धनबाद, उर्वशी शर्मा दिल्ली, अमित नामा, जयपुर, हर्ष तनेजा, भिवानी, सन्नी चड्ढा , मुरादाबाद, एवं श्री श्याम मंडल पटना द्वारा भजनों की प्रस्तुति मध्य रात्रि तक चलेगी। आप अपने भजनों से सभी कृष्ण भक्तों को झुमाएँगे। महोत्सव संयोजक विशाल बिजपुरिया ने बताया कि रात्रि सवा बारह बजे श्रीकृष्ण भगवान का जन्म दिखाया जाएगा। इसके साथ ही 27 अगस्त को शक्तिधाम में रक्तदान शिविर का आयोजन श्री श्याम मंडल एवम मारवाड़ी एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल, अध्यक्ष पवन खेमका, मीडिया प्रभारी एमपी जैन, शंकर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मनोज केडिया, मनोज अग्रवाल, ललन लाठ, मनीष मित्तल, सज्जन चौधरी, विवेक शर्मा, संजय लाट, दिलीप अग्रवाल सतीश अग्रवाल, सुभम शर्मा आदि उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed