पटना 25 अगस्त 2024
दृष्टिपुन्ज नेत्र चिकित्सालय द्वारा रविवार को पटना में नेत्र विज्ञानं में उन्नति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में हुआ तथा इसका सीधा प्रसारण पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ पनाश बैंक्वेट हॉल में किया गया।
इस कार्यशाला में 18 से अधिक सर्जरी किया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यशाला में फेको इमल्सिफिकेशन ,विट्रो -रेटिना और लेसिक सर्जरी की गई। इस कार्यशाला में 200 से अधिक नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। डॉ सत्यप्रकाश तिवारी निदेशक दृष्टिपुन्ज नेत्र चिकित्सालय ,डॉ अनुराग मिश्रा, भुवनेश्वर , डॉ पार्थ विश्वास , कोलकाता ,डॉ लव कोचगावे कोलकाता ,डॉ प्रसेनजीत मंडल ,कोलकाता ,डॉ नीलेश कांजानी ,अहमदाबाद ,डॉ एस के पांडे ,छपरा ,डॉ रत्नेश रंजन ,पटना ,डॉ नीलेश कुमार ,आरा ,डॉ सुधांशु कुमार, मुजफ्फरपुर,डॉ नागेंद्र प्रसाद ,पटना ,डॉ सुभाष प्रसाद ,पटना ,और डॉ पारिजात सौरभ ,मुजफ्फरपुर ,द्वारा लाइव सर्जरी की गई।
इस कार्यशाला में सर्जरी के लिए सबसे उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया। उन्नत तकनीक के प्रयोग से दृष्टिपुन्ज आई हॉस्पिटल में अब मोतियाबिंद ,रेटिना और चश्मा हटाने के लिए लेसिक की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है।