पटना 25 अगस्त 2024

आज श्री श्याम मंडल द्वारा दादीजी मंदिर में 31 घण्टे की अखण्ड ज्योति जलाकर तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारम्भ किया गया। मौके पर शक्तिधाम के मुख्य संयोजक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मंडल पटना का 55 वाँ वार्षिकोत्सव जन्माष्टमी आज संध्या से प्रारम्भ हुआ जिसमे इस वर्ष श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता से आये मशहूर कलाकार द्वारा किया गया है। भव्य दरवार के सजावट की छटा पूरे हॉल में फ़ैल है। पूरा हॉल सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों से खचाखच भरा हुआ था।

मौके पर , भिवानी से पधारे हर्ष तनेजा, जयपुर से अमित नामा, समस्तीपुर से धर्मेन्द्र सिंह एवं श्याम मंडल पटना से प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने अपने भजन सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

भजन की शुरुवात ” मैंने सबका होकर देख लिया, बस आपका होना बाकी है” “जिसने तुझे भुलाया उसने है सब गवांया” न मैं मांगू खेल खिलौने , मेरी बात बनी रही है – तेरी बात करते करते” भजन के साथ हुई। भजन सुनकर पूरा खचाखच भरा हाल भक्ति रस में डूब गया. सभी कलाकारों ने हाथों में दीप एवं सर पर अग्नि रखकर भगवान् गणेश की आरती की।

मौके पर सचिव ध्रुव मोरारका ने बताया कि कल जन्माष्टमी के अवसर पर दिन के तीन बजे से राधा – कृष्ण नृत्य , भजन एवं मटकी का कार्यक्रम होगा जो देर रात तक चलेगा तथा रात्रि बारह बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव होगा। एम पी जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, पवन खेमका, नरेंद्र शर्मा, ,दिलीप अग्रवाल , मनीष मित्तल, संजय लाठ, गौरव शर्मा, संजीव खेतान, सतीश अग्रवाल, विवेक शर्मा, विमल माधोगढिया, नीरज सरावगी, रितेश तुलसियान, मनोज अग्रवाल, ललन लाठ, शंकर शर्मा, ऋषि शर्मा मुख्य रूप से लगे रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.