पटना 27 अगस्त 2024

राज्यसभा उपचुनाव में बिहार से 21 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिलनिर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घोषित किये जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र मंगलवार को प्रमाणपत्र लेने पहुंचे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख और राज्य सरकार में मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल समेत कई सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।

बताते चलें कि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की दो सीट पर यह उपचुनाव कराया गया। 21 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

मंगलवार को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास 1 अन्ने मार्ग स्थित संकल्प जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की शुभकामनाएं दीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.