पटना 27 अगस्त 2024
श्याम मंडल की ओर से आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन समाप्ति हवन एवं भंडारे के साथ हुई। महोत्सव संयोजक विशाल बिजपुरिया व उनकी पत्नी द्वारा आरती एवं हवन में पूर्णाहुति दी गई।
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। जन्मोत्सव महोत्सव के अंतिम दिन मारवाड़ी एकता मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 100 यूनिट रक्त इक्कठा किया गया। रक्तदान शिविर में नीरज मारवाड़ी एकता मंच के अध्यक्ष नीरज सरावगी ने बताया कि इक्कठा किए गए सभी ब्लड प्रथमा ब्लड बैंक में जायेगा और प्रथमा ब्लड बैंक जरूरतमंदों को मुफ्त ब्लड देती है।
एम पी जैन ने बताया कि इस तीन दिवसीय पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार खेमका, सचिव ध्रुव मोरारका एवं दादीजी शक्तिधाम के मुख्यसंस्थापक अमर अग्रवाल, ओम पोद्दार, श्याम मंडल पटना के रूपेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, के साथ साथ नरेंद्र शर्मा, रितेश तुलसियान, सज्जन चौधरी, सतीश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल , शंकर शर्मा, ललन लाठ, संजय लाठ, संजीव खेतान, शुभम शर्मा, विवेक शर्मा, मनीष मित्तल, सतीश अग्रवाल, ऋषि शर्मा, सावल राम ड्रोलिया एवं श्याम मंडल तथा दादी जी सेवा समिति के सभी सदस्य मुख्य रूप से लगे रहे।