नवादा,24 दिसंबर 2022

नवादा जिले के खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर रुकैया खातून ने हिसुआ बाजार और हिसुआ थाना क्षेत्र के हीं सोनसा से बालू लदे तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।

कार्रवाई के संबंध में बताते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर रुकैया खातून ने बताया कि हिसुआ बाजार के मेन रोड से बालू लेकर जा रहे तीन हाईवा और हिसुआ के हीं सोनसा बालू घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर BR-21GB 5602 को जप्त कर हिसुआ थाना को सौंप दिया गया है।

माइनिंग इंस्पेक्टर ने जप्त किए गए सभी वाहनों के मालिक और चालक के ऊपर हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है , और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.