पटना 02 सितम्बर 2024

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 दारोगा प्रसाद राय की 102 वी जयंती एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी की 21वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया ।

इस अवसर पर डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दारोगा बाबू कांग्रेस के सम्मानित नेता थे और राज्य सरकार के लम्बे समय तक मंत्री एवं बाद में मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में पिछड़ो दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई योजनायें चलाई ।

डॉ. सिंह ने कहा कि स्व0 लहटन चौधरी लम्बे समय तक राज्य सरकार में कृषि, राजस्व एवं स्वास्थ विभाग के मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वे जिस जिस विभाग के मंत्री रहे वहाँ उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। लहटन चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे तथा सभी दायित्वों को उन्होंने ईमानदारी से निभाया।

इस अवसर पर श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, विधायक नीतू कुमारी, ब्रजेश पाण्डेय, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, रघुनन्दन मांझी, आलोक हर्ष, नागेन्द्र कुमार विकल, रीता सिंह, शशि भूषण राय,केसर कुमार सिंह,उमेश कुमार राम, मिन्नत रहमानी, राजकिशोर सिंह, अखिलेश्वर सिंह, ललन कुमार, मधुबला, अभिषेक सिंह,आदित्य पासवान, मो0 अब्दुल वकी सज्जन, नदीम अंसारी,मुन्द्रिका सिंह यादव, पंकज यादव, निधि पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, पंकज पासवान, संजय कुमार सिंह,राजीव कुमार, आलोक शर्मा, मनोज कुमार मिश्र आदि प्रमुख हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.