पटना 4 सितम्बर 2024

बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष झूठ को हथियार बनाकर राजनीतिक वैतरणी पार करना चाहता है। सोची-समझी रणनीति के तहत तथ्यों के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाना विपक्ष का एकमात्र पेशा बन चुका है और जनता भी इस बात को बखूबी जानती और समझती है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को झूठ बोलने में महारथ प्राप्त है। वे झूठ और दुष्प्रचार के सहारे ही बिहार की सत्ता हासिल करने का दिवा-स्वप्न देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जंगलराज की पीड़ा को लंबे समय तक झेला है, जिसका घाव आज भी ताजा है। तेजस्वी यादव फिर से बिहार में उसी जंगलराज की वापसी चाहते हैं परंतु श्री नीतीश कुमार के रहते ऐसा संभव नहीं होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार का विकास बेपटरी हो चुका था, राज्य में सत्ता संरक्षित अपराध और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था। 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहने के बावजूद भी राजद के पास बताने के लिए अपनी एक भी उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 महीनों का लगातार राग अलापकर तेजस्वी यादव अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में जुटें हुए हैं, जो कभी सफल नहीं होगा।

श्री कुशवाहा ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने के कारण तेजस्वी यादव की राजनीतिक विश्वसनीयता पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भी तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकले थे लेकिन चुनाव में उनकी पार्टी का क्या हश्र हुआ यह आज किसी से छिपा हुआ नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी यात्रा से राजद को एक वोट का भी फायदा नहीं होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.