मुंबई 8 सितम्बर 2024

अमरनाथ प्रसाद की रिपोर्ट

जब गणपति बाप्पा का महीना आता है तो उस समय हर कोई अपने यहाँ बाप्पा को बुलाता है और उनकी पूजा दिलो जान से करता है ।

फ़िल्मी दुनिया के लोग भी बड़ी धूम धाम से बाप्पा का स्वागत करते है, यह कहना गलत नहीं होगा की जब बाप्पा के आने का समय आता है तो हर बड़ा से बड़ा सेलिब्रिटी बाप्पा के स्वागत में सब लग जाते है और गणपति आने से लेकर विसर्जन तक सब व्यस्त रहते है। उनमें से कुछ लोग पंडाल में पूजा करते, तो बहुत सरे लोग बाप्पा को अपने घर पर ही रखते ।

टीवी जगत के फेमस निर्देशक रंजन कुमार सिंह ने अपने घर बाप्पा को बुलाया और बड़े तन मन से उनकी पूजा की और विसर्जन के दौरान टीवी के कई बड़े कलाकार भी वहां मौजूद रहे । रंजन कुमार सिंह ने अपने घर पर ही गार्डन में छोटा सा तालाब बना कर बाप्पा की विदाई की । विदाई के दौरान रंजन कुमार बहुत ही भावुक मन से दोनों हाथ जोड़ कर बाप्पा के दर्शन कर रहे थे, यह दृश्य देखने लायक था।

रंजन कुमार सिंह टीवी के कई बड़े बड़े सीरियल को डायरेक्ट कर चुके है जिसमे पोलुपर सीरियल चंद्र नंदिनी अनुदामनी, बेकाबू और नागिन है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.