पटना, 10 सितम्बर 2024
मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार की जनता का माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास कायम है। लोकसभा चुनाव में जनता ने नीतीश सरकार के कामों पर अपना भरोसा जताया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार की सत्ता हासिल करने का दिवास्वप्न छोड़ देना चाहिए। माननीय मंत्री ने कहा कि सत्ता से दूर जाने की छटपटाहट में तेजस्वी यादव समेत राजद के नेतागण आये दिन अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।