पटना 12 अगस्त 2024

केंद्र सरकार की ओर से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दिए जाने पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी। श्री पांडेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस योजना को मंजूरी दी। जो एक ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के वक्त अपने संकल्प पत्र में इस योजना की मंजूरी के वादे किए थे। जिस वादे को पीएम मोदी ने पूर्ण किया है। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं।

श्री पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास के वादे के साथ समावेषी विकास पर फोकस देते हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे। 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जो समाज के सभी वर्गों के लिए लागू होगा।

यह योजना देश के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करेगी और उन्हें महंगे इलाज के बोझ से मुक्त करेगी। योजना के लिए 3 हजार 437 करोड़ की मंजूरी दी गयी है। जिससे बुजुर्गों को ईलाज में लाभ मिलेगा। भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना चलाती है। जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद इस कार्ड के जरिए कार्डधारक अपना मुफ्त इलाज करवा सकता है जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है। इसी क्रम में अब भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी इस स्कीम से जोड़ने का एलान किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed