पटना, 13 सितंबर 2024
मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड में दलित बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बिहार की बेटियों को न्याय न मिलने पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
अनिल कुमार ने कहा, “बिहार में गरीब, दलित, पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों की बहन-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों को सरकार कब तक ढकने का काम करेगी? मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसपी के अपराधियों से क्या संबंध हैं, जो दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं?” उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो बसपा बड़ा आंदोलन करेगी।
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने इस घटना को जंगलराज करार देते हुए कहा, “मुजफ्फरपुर की घटना में बसपा की टीम ने 17 अगस्त को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शांतिपूर्ण मार्च निकाला, फिर भी 18 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष और उनके पुत्र पर झूठा एफआईआर दर्ज किया गया। यह सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है।” उन्होंने इस मामले में तथ्यों को छिपाने और पोस्टमार्टम में गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा, “हमारी पार्टी दबे-कुचले समाज के हक और न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। जो निर्दोष फंसाए गए हैं, उन्हें दोषमुक्त किया जाए और जो पलायन कर गए हैं, उन्हें सुरक्षित उनके घर वापस लाया जाए।” मौके पर केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, प्रदेश महासचिव संजय मंडल समेत कई बसपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।