पटना 14 सितम्बर 2024

भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, पटना स्थित खेल परिसर में क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति, बिहार क्षेत्र द्वारा आयोजित अंतर-प्रभागीय खेल प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 अमित भूषण, महाप्रबंधक(बिहार क्षेत्र) सह क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष एवं बिहार राज्य भंडार निगम के प्रबंधक निदेशक डॉ गगन की उपस्थिति में समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ ।

मौके पर आई.के. चौधरी उप महाप्रबंधक(क्षेत्र), आनन्द कुमार उप महाप्रबंधक(विधि) और मंडल प्रबंधक, पटना कुमार अभिषेक के साथ क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के सचिव विजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने खिलाडियों के साथ भारतीय खाद्य निगम, बिहार क्षेत्र सभी मंडल प्रबंधक भी मौजूद थे।

​तीन दिन से चली आ रही इस खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस एकल एवं युगल तथा चेस में क्षेत्रीय कार्यालय, पटना चैंपियन रहा।बैडमिंटन एकल स्पर्धा में मंडल कार्यालय, भागलपुर विजेता हुई जबकि बैडमिंटन युगल स्पर्धा के चैंपियन का खिताब मंडल कार्यालय, पटना अपने नाम किया।

उपस्थित अतिथियों एवं आयोजक समिति ने सभी टीम के खिलाडिय़ों को पूरे प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना का प्रदर्शन और श्रृंखलित आचरणकेलिए बधाई देते हुए जीवन में अच्छा खेल के साथ अच्छे मनोभाव को जीवंत रखने का आग्रह किया।
क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष तथा महाप्रबंधक अमित भूषण ने सभी को प्रतियोगिता को सफलता प्रदान करने हेतु बधाई दी। साथ ही खेलकूद समिति के सदस्यों एवं आयोजक कार्यालय मंडल कार्यालय पटना के मंडल प्रबंधक कुमार अभिषेक को खिलाडिय़ों के लिए जरूरी अच्छी व्यवस्था करने के लिए उनकी लीडरसीप की भूरी – भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम तथा प्रतियोगिता का संचालन में कडी मेहनत करने एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के संयुक्त सचिव शशि रंजन कुमार तथा समिति के सदस्य नेहा, छैलकुमार की भी तारीफ की और आगे भी ऐसा ही कार्यक्रम जारी रखते हुए खेल परिसर निर्माण के मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.