पटना 21 सितम्बर 2024
रोटरी चाणक्य की तरफ से कदमकुआं स्थित जीडी पाटलिपुत्र स्कूल में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। स्कूल में आयोजित यह शिविर अगले 5 दिनों के दौरान स्कूल के सभी छात्रों की नेत्र जांच के अलावा उन्हें खान-पान और पोषण के बारे में भी जागरूक करेगा।
क्लब की तरफ से जरूरतमंद बच्चों को फ्री में चश्मे भी दिए जाएंगे। शिविर में डॉक्टर अजीत द्विवेदी और उनकी टोली ने आज कक्षा 9 ए के छात्रों का नेत्र परीक्षण किया। वही डॉक्टर सुधाकर मिश्रा और और उनके सहायकों ने बच्चों की पोषण संबंधी जांच की।
मौके पर रोटरी चाणक्य क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर विनीता त्रिवेदी, डी जी रोटेरियन नम्रता, अर्चना जैन, सुधाकर मिश्रा, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और राजीव रंजन को क्लब की अध्यक्ष विनीत त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।