पटना 22 सितम्बर 2024
भाजपा आयुष विभाग द्वारा बिस्कोमान कॉलोनी गोलंबर स्थित अध्यक्ष आवासीय कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ अजय प्रकाश ने बताया की सेवा पखवाड़ा के दौरान 2 अक्टूबर तक संपूर्ण बिहार में भाजपा आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दर्जनों स्थानों पर किया जाएगा। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती एवं स्वच्छता अभियान भी विभाग चलाएगी।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा और विकास हेतु समर्पित पार्टी बीजेपी के कार्यों को जनता को बताते हुए सदस्यता अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा हजारों सदस्य बनाया जा चुका है, तथा इस दौरान जोर शोर से अभियान तेज होगा। इस निमित्त विभाग द्वारा डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त,डॉ कुमार अंजनेयम, डॉ पंकज कुमार पांडे, विकास मौडीवाल, मनीष कुमार, वीणा प्रकाश,प्रियंका राय, डॉ टी एल मौर्य,र्डॉ रमेश कुमार पांडे, डॉ प्रकाश बरनवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।