पटना 22 सितम्बर 2024
राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रविवार 22 सितम्बर को 15 गरीबों का निःशुल्क फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
मरीजो का चयन अग्रसेन सेवा न्यास द्वारा तीसरे रविवार को शक्तिधाम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर एवं न्यू बहादुरपुर स्थित श्री बालाजी नेत्रालय के आंख जांच शिविर में किया गया था। सभी मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका द्वारा आज किया गया।
डॉ मोहनका ने बताया कि इनमें से पांच मरीजो को मोतियाबिंद के कारण एक आंख से बिल्कुल नही दिखाई देता था। मौके पर ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि सभी मरीजों को दवा, खाना इत्यादि ट्रस्ट की तरफ से दिया गया। मौके पर बरखा मोहनका ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा लगातार गरीबों की सेवा के कार्य किये जा रहें हैं।