पटना, 24 सितम्बर 2024

मंगलवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में अररिया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष जनाब शाद अहमद ‘बब्लू’ के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत के कई जनप्रतिनिधियों (सम्मानित मुखियागण, सम्मानित पंचायत समितिगण एवं सम्मानित सरपंचगण) ने जद(यू0) का दामन थामा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बिहार सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी, पूर्णिया के प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, अररिया के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, मो0 नरुद्दीन एवं अन्य गणमान्य नेतागण मौजूद रहे।

इस मौके पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में समाज का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में अल्पसंख्यक कल्याण का जो बजट महज 3.5 करोड़ रुपये का था उसे हमारे नेता ने आज लगभग 700 करोड़ रुपये तक पहुंचाया है और विगत 19 वर्षों में राज्य में एक भी साम्प्रदायिक हिंसा की घटना नहीं हुई। हमारे नेता ने प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के साथ-साथ विकास की गाड़ी को भी गति देने का भी काम किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अररिया जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का जद(यू0) परिवार में शामिल होना कई मायनों में खास है। सभी नए साथी अररिया में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने का काम करेंगे, जिसका फायदा वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में संगठन को होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता लोक-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से तमाम महापुरुषों के सपनों को सरजमीं पर उतारने के काम में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के कल्याण और उत्थान हेतु राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसका सीधा लाभ समाज के कमजोर और वंचित तबकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। हमारे नेता समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं और प्रदेश के विकास में दिन-रात जुटे रहते हैं।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण वालों में मुख्य रूप से मुखिया जूबेर आलम, अली हसन, मंसूर आलम, असद अफाक, पंचायत समिति सदस्य जनाब असद कमाल, जनाब रहित जाबिन, कुंदन कुमार सिंह, रंजूला देवी, सरपंच खेलानंद यादव, मो0 इस्लाम उड्डीन एवं अन्य थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed