पटना, 14 अक्टूबर 2024

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि तेजस्वी यादव को देश और प्रदेश की एनडीए सरकार को कोसने व आरोप लगाने से पहले अपने माता-पिता के भयावह शासनकाल को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हुई एक हत्या को लेकर तेजस्वी यादव का यह कहना कि एनडीए सरकार में देश में कोई सुरक्षित नहीं है, सरासर बेबुनियाद व बेतुका आरोप है।

श्री पाण्डेय ने अपने बयान में कहा है कि पूरे देश में आज लोगों को देश की सीमा से लेकर आंतरिक सुरक्षा तक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व की एनडीए सरकार पर भरोसा है। एनडीए सरकार ने न केवल देश की सीमा की सुरक्षा को पुख्ता किया है बल्कि आए दिन होने वाले आतंकी वारदातों पर कारगर अंकुश लगा कर आम लोगों में सुरक्षा का भाव भी पैदा किया है। बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुशासन व कानून का राज स्थापित किया है। अपराध की सामान्य घटनाओं के खिलाफ भी कानून सख्ती से अपना काम करता है और अपराधी कोई भी हो बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप व भेदभाव के उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में अपराधी कानून को ठेंगे पर रख कर कोहराम मचाते थे और प्रदेश की जनता डरी-सहमी रहती थी। एनडीए सरकार को आरोपित करने से पहले तेजस्वी यादव को एक बार भय व दहशत के उन गुजरे दौर को भी याद कर लेना चाहिए, जिसके स्मरण मात्र से आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.