पटना 24 अक्टूबर 2024

बिहार सरकार ने लुधियाना में एक विशेष बिजनेस रोड शो का आयोजन कियाए जो निवेश आकर्षित करने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उसके महत्वाकांक्षी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। यह कार्यक्रम बहुप्रतीक्षित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 . ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य टेक्सटाइलए खाद्य प्रसंस्करण और सामान्य निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बिहार की विशाल संभावनाओं को प्रदर्शित करना है।

यह समिट बिजनेस टू गवर्नमेंट (B2G) दृष्टिकोण के तहत आयोजित की गईए जिसमें उद्योग क्षेत्र के प्रमुख लीडर्स जैसे नाहर ग्रुप के प्रबंध निदेशक कमल ओसवालए कैंडेक्स फिलामेंट के प्रबंध निदेशक राकेश गोयल इत्यादि ने भाग लिया।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने लुधियाना में इस प्रभावशाली निवेशक समिट की मेजबानी की, जिसमें उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और उद्योग निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही। यह रोड शो निवेश को बढ़ावा देने और बिहार की निवेशक.अनुकूल नीतियों को बताने के लिए आयोजित किया गया था।

बिहार की संभावनाओं को खोलना: निवेशक सम्मेलन’ (Unlocking Bihar’s Potential: Investor Summit) शीर्षक से आयोजित इस रोड शो का उद्देश्य उभरते अवसरों,इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और आकर्षक नीतियों को प्रस्तुत करना था, जो बिहार को निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाते हैं। उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने निवेशकों के साथ बातचीत करके बिहार में निवेश के व्यापक लाभों पर चर्चा की। इसके साथ हीए उद्योग निदेशक और अन्य अधिकारियों ने मेगा फूड पार्क का दौरा भी किया।इस दौरान उन्होंने देखा कि मेगा फूड पार्क किस प्रकार से स्थानीय किसानोंए उद्यमियों और उद्योगों को एक साथ लाकर कृषि.आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित कर रहा है। साथ ही वहां की कार्य इकाइयों और पंजाब सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का अवलोकन भी किया। पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन द्वारा विकसित यह पार्क खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के लिए एक प्रमुख केंद्र हैए जो प्लॉटेड एरियाए एमएसएमई शेडए और कोर प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान करता है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बिहार में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना और यह समझना था कि मेगा फ़ूड पार्क के इस मॉडल को राज्य में कैसे सफलतापूर्वक लागू किया जा सकता है।
इस रोड शो में बिहार को औद्योगिक शक्ति में बदलने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें इसकी रणनीतिक स्थितिए बेहतर कनेक्टिविटी और विकास.समर्थक नीतियों का जिक्र किया गया। दिल्ली.मुंबई औद्योगिक गलियारा (DMIC)और अमृतसर.कोलकाता औद्योगिक गलियारा (AKIC) जैसे औद्योगिक गलियारों के विकास के साथए बिहार पर्याप्त निवेश आकर्षित करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
इस समिट में प्रमुख विकास क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें टेक्सटाइलए खाद्य प्रसंस्करण और सामान्य निर्माण जैसे उभरते क्षेत्र शामिल हैं। लुधियाना के इस कार्यक्रम ने निवेशकों और उद्योग जगत के नेताओं को बिहार की विविध आर्थिक संभावनाओं के बारे में जानकारी साझा करने का एक मंच प्रदान किया।

ध्यान केन्द्रित करने वाले प्रमुख क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
कपड़ा: बिहार कपड़ा उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर रहा हैए जिसमें टेक्निकल टेक्सटाइल और जूट तथा बांस जैसे टिकाऊ फाइबर पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
खाद्य प्रसंस्करण : केला,मखाना और मक्का जैसी फसलों सहित अपनी कृषि शक्तियों का लाभ उठाते हुएए बिहार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश के लिए विशाल अवसर प्रदान करता है।
सामान्य विनिर्माण : बिहार अपने विनिर्माण क्षेत्र का तेजी से विकास कर रहा हैए जिससे अपने परिचालन का विस्तार करने की इच्छुक कंपनियों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
कई प्रमुख उद्योग जगत के लीडर्स ने बिहार की पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है तथा राज्य में अपने सकारात्मक अनुभवों पर प्रकाश डाला है।
नाहर ग्रुप के प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल ने कहा नाहर ग्रुप मुंबई में 20 मिलियन वर्ग फीट से अधिक विकसित परियोजनाओं के साथ रियल एस्टेट में अग्रणी हैए जिसने शिक्षाए स्वास्थ्य सेवाए रिटेलए हॉस्पिटैलिटीए एंटरटेनमेंट और बिजनेस सेंटर्स जैसे क्षेत्रों में सफलतापूर्वक विविधता लाई है। बिहार में दो कपड़ा इकाइयों का संचालन करते हुए, हमें राज्य सरकार से असाधारण समर्थन मिला है। उपलब्ध सुविधाएँ और कुशल श्रम शक्ति बिहार को हमारे बहुमुखी संचालन के विस्तार के लिए आदर्श स्थान बनाती है।

कैंडेक्स फिलामेंट के प्रबंध निदेशक राकेश गोयलने कहा, बिहार का कपड़ा उद्योगतेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य की सक्रिय नीतियों ने व्यापार विस्तार के लिए आदर्श वातावरण तैयार किया है। लुधियाना रोड शो इन आशाजनक अवसरों को बताने के लिए एक बेहतरीन मंच के रूप में काम आया। हम बिहार में सामान्य विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार में अपार संभावनाएं देखते हैंए जिससे राज्य के रणनीतिक लाभों और सहायक इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाया जा सके।
विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुये उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने राज्य के निवेशक.अनुकूल दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहारू हमारी प्राथमिकता बिहार में निर्बाध निवेश प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना है। हमने औद्योगिक नीति सुधारोंए भूमि अधिग्रहण और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की है। लुधियाना में रोड शो इन पहलों पर प्रकाश डालता है और दिखाता है कि बिहार अगला प्रमुख औद्योगिक केंद्र कैसे बनने के लिए तैयार है।

निवेशकों को निमंत्रण :
इस समिट में बिहार सरकार ने लुधियाना और पूरे भारत से निवेशकों को बिहार की अपार संभावनाओं को जानने के लिए आमंत्रित किया। उपस्थित लोगों को बिहार के विभिन्न उभरते क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.