मुंबई 27अक्टूबर 2024

देश के अंदर त्यौहारों का खूबसूरत सीजन शुरू हो गया है और अब सम्पूर्ण देश मे हर्ष और उल्लास का त्यौहार , दीपक और ज्योति का त्योहार दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं । इसी त्योहारी सीजन में मुम्बई में फ़िल्म निर्माता निर्देशक अतुल गर्ग ने अपने दफ्तर में अपने सहयोगियों और फ़िल्म जगत के साथियों के साथ दीपावली सेलिब्रेट किया और सबके साथ मिठाइयां बाँटकर खुशियों का त्योहार मनाया ।

अभी दीपावली के त्योहार में 5 दिन का समय शेष है लेकिन फ़िल्म जगत में अभी से ही इस त्योहार की सेलिब्रेशन शुरू हो गई है और लोग एक दूसरे को दीपावली की बधाइयाँ देकर मिठाईयां खिला रहे हैं । फ़िल्म ‘कश्मीर एनिग्मा ऑफ़ पैराडाइज़’ के निर्देशक अतुल गर्ग ने कश्मीर घाटी के ऊपर एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसमें आज़ादी के पहले से लेकर आज तक की घटनाओं को क्रमवार दिखाया जाएगा ।

अतुल गर्ग ने इस फ़िल्म को बनाने में काफी रिसर्च और मेहनत किया है जिसका रिजल्ट सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही देखने को मिलेगा । अतुल गर्ग ने मुम्बई में दीपावली सेलिब्रेशन के मौके पर सबका शुक्रिया करते हुए बताया कि हमें इस प्रकाश के पर्व से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इस अमावश्या के दिन ही रौशनी से सम्पूर्ण जगत में अंधेरे को दूर भगा दिया जाता है जिससे यह साबित होता है कि अंधेरा कितना भी गहरा हो उसपर प्रकाश की जीत अवश्य ही होती है । फिल के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.