पटना 05 नवम्बर 2024

भारत पर्यटन पटना कार्यालय ने बिहार राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से सोमवार 4 नवंबर को राजगीर, नालंदा, बिहार में पर्यटन मित्र और पर्यटन दीदी प्रशिक्षण कार्यक्रम, चरण -2 का “लॉन्च समारोह” सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर अजीत लाल, पर्यटन सूचना अधिकारी, भारत पर्यटन पटना, दीपक कुमार, प्रबंधक, बीएसटीडीसी, के. एन. झा, होटल एसोसिएशन राजगीर, डॉ. कौलेश कुमार, एबीटीओ राजगीर, संजय कुमार, पर्यटक सूचना सहायक, बिहार पर्यटन विभाग आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

इसके साथ राजगीर के टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, पर्यटन प्रबंधन के छात्र, गाइड, होटलियर आदि ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और मीडिया कर्मियों के साथ, इस पर्यटन के नए पहलु के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस पर्यटन मित्र लॉन्च समारोह कार्यक्रम में, 70 से अधिक पर्यटन हितधारकों और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया और इस क्षेत्र के पर्यटन प्रचार को बढ़ाने के बारे में चर्चा की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.