पटना 05 नवम्बर 2024

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने नहाय-खाय से शुरू चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि छठी मैया सभी को सुख, समृद्धि व आरोग्य प्रदान करें।

श्री पाण्डेय ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व समाज को समता और समरसता का सार्थक संदेश भी देता है। जाति, धर्म, अमीर-गरीब और हर स्तर पर भेदभाव को मिटाने वाला यह पर्व आज केवल बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया में भारतवंशियों के बीच काफी लोकप्रिय है।

करोड़ों लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और सुख, शांति व समृद्धि के लिए चार दिनों के इस कठिन व्रत को पूरी पवित्रता के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर्व में षष्टी माता के साथ ही सूर्यदेव की उपासना की जाती है। सूर्य आरोग्य के देवता है। मेरी कामना है कि सभी प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed