पटना, 06 नवम्बर 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किये गये छठ घाट का जायजा लिया।

जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें। छठ घाटों पर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायें। छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि व्रती सहूलियतपूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है। यहां आने वाले लोगों के लिये हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है। हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का भी परिभ्रमण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की।

राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, सांसद संजय कुमार झा, विधायक रामरतन सिंह, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक कुंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार, बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.