पटना, 08 नवम्बर 2024
पटना में लोक आस्था के महापर्व “छठ पूजा” में गंगा घाट के अतिरिक्त अनेकों मोहल्लों में बने पार्क में लोगों ने दोनो समय छठी मैया को अर्घ्य चढ़ाया। कंकड़बाग स्थित 100 एमआईजी पार्क में वन विभाग एवं नगर निगम द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी।
वन विभाग द्वारा पार्क में बने टाइल्स लगे सुंदर छठ घाट को पूरी साफ सफाई कर के स्वच्छ पानी भरा गया तथा इसमें गंगा का जल भी मिलाया गया। नगर निगम द्वारा अर्घ्य देने वाली महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए अच्छा चेंजिंग रूम बनाया गया। यहां पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अर्घ्य देने के बाद अपने कपड़े बदलें। समाज सेवी डॉ गीता जैन ने प्रातःकाल में सभी के लिए चाय की व्यवस्था कराई। सैकड़ों लोगों ने अर्घ्य देने के बाद प्रातः कालीन चाय का आनंद लिया।