पटना, 08 नवम्बर 2024
सशस्त्र सीमा बल सीमान्त (एस.एस.बी.) पटना के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान (भा.पु.से) के निर्देशानुसार, छठ महापर्व के अवसर पर 07 और 08 नवम्बर 2024 तक गंगा नदी भद्रघाट पर तैनात राहत एवं बचाव दल के द्वारा पटना में गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी में गश्ती का कार्य किया।
इस अवसर पर नैय्यर हसनैन खान, महानिरीक्षक, एस.एस.बी. सीमान्त पटना ने भद्रघाट पर पहुँच कर राहत एवं बचाव दल के सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देश दिए ।
छठ महापर्व के दौरान एस.एस.बी के राहत एवं बचाव दल ने ज्युडिसियल अकादमी घाट, राजा घाट, गाय घाट, भद्र घाट तथा महावीर घाट पर लोगों की सुरक्षा के लिए गंगा नदी में मुस्तैदी के साथ गश्त किया और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहे। सशस्त्र सीमा बल सीमान्त पटना के अधीन सभी इकाइयों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में भी विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु राहत एवं बचाव दल को तैनात किया था।
इसके अतिरिक्त महानिरीक्षक के निर्देशन में भद्र घाट पर एस.एस.बी द्वारा एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार किया गया तथा उनको मुफ्त दवाएं दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डॉ. अभय प्रकाश (उपमहानिरीक्षक/चिकित्सा) एस. एस. बी सीमान्त पटना, सुवर्णा सजवान, कमांडेंट 40वीं वाहिनी एस.एस.बी. पटना, डॉ निशिकांत (कमांडेंट/चिकित्सा), 47वीं वाहिनी एस.एस.बी रक्सौल तथा गौतम सागर, उप कमांडेंट, एस. एस. बी 40वीं वाहिनी के साथ- साथ एस. एस. बी के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे।