पटना 14 नवंबर 2024
जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को आजकल झूठा श्रेय लेने की हास्यास्पद बीमारी लग गयी है । ऐसा कर तेजस्वी खुद को हास्य का पात्र बना रहे।
सब लोग जानते हैं कि सरकार के सारे निर्णय राज्य में सीएम के द्वारा होते हैं । सरकार का नीतिगत निर्णय कैबिनेट से होता है जिसका मुखिया मुख्यमंत्री होते हैं । बार बार तेजस्वी की झूठ मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ी भी जा रही, फिर भी वो बाज नहीं आ रहे । हाल ही में सरकार के मंत्री विजय कुमार चैधरी ने प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति में श्रेय लेने के तेजस्वी के झूठ को बेनकाब भी किया ।
तेजस्वी की शैक्षणिक योग्यता को देखकर लगता है शायद ही उन्हें सरकार की न्यूनतम प्रशासनिक और वित्तीय बारीकियों की कोई सतही जानकारी भी होगी। तेजस्वी को चाहिए वो नीतीश कुमार की प्रशासकीय क्रियाशीलता और विजन को पहले ठीक से समझें, उससे ज्ञान ग्रहण करें और अपना ज्ञानवर्धन करें । सरकार के सारे निर्णय राज्य में सीएम और केंद्र मे पीएम के द्वारा होते हैं ।