पटना 14 नवंबर 2024

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने राजद नेता श्री तेजस्वी यादव के दावे को नकारते हुए कहा है कि दरभंगा एम्स के निर्णय से लेकर शिलान्यास तक का कार्य एनडीए सरकार की देन है। एम्स निर्माण से जुड़ा हर फैसला एनडीए ने मिलकर लिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद केंद्रीय टीम द्वारा स्थल परीक्षण किया गया। निर्माण-स्थल की मिट्टी परीक्षण, कनेक्टविटी, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता के राज्य सरकार के आश्वासन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण का शिलान्यास हुआ है। तेजस्वी यादव व उनके दल राजद को असत्य बोलकर श्रेय लेने की बीमारी है। श्री पांडेय ने तेजस्वी यादव को एम्स मुद्दे पर घेरा और जवाब मांगा।

श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ महीने के लिए बैक डोर से सरकार में आए श्री तेजस्वी यादव को डबल इंजन सरकार के विकास कार्य पच नहीं रहे हैं। एम्स, दरभंगा के निर्माण से जुड़ा हर फैसला और हर कार्य सिर्फ और सिर्फ एनडीए सरकार में ही हुआ है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने मिलकर एम्स निर्माण को लेकर हर फैसला लिया है। जिससे दरभंगा सहित मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा और सीतामढ़ी के लोगों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक इलाज की सुविधा सुनिश्चित होने जा रही है। वहीं मेडिकल रिसर्च और एजुकेशन को भी बल मिलेगा। साथ ही 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और अच्छी दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। एनडीए सरकार ने एम्स समेत संपूर्ण बिहार में स्वास्थ्स सेवा उन्नत की है। रोजगार सृजन और विकास कार्यों से राजद दुश्मनी का भाव रखता है। वो कभी विकास करने की बात सोच भी नहीं सकता।

श्री पाण्डेय ने कहा कि राजद को डबल इंजन की बिहार सरकार के विकास कार्यों को नकारने, कोसने और झूठा श्रेय लेने की जगह राजद शासनकाल में बिहार के पिछड़ेपन और बदहाली के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिम्मेवार बनें और बिहार के हित मे हो रहे विकास कार्यों की सराहना करें। साथ ही राजद की सरकार में हुए जघन्य कृत्यों की वजह बताएं। राजद ने बिहार को काफी पीछे ले जाने में अहम भूमिका अदा की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed