15 नवम्बर 2024, पटना

जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के मामले में बिहार नया इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी देने के मामले में देश भर में बिहार पहले स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते राज्य में अलग-अलग विभागों में हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है जबकि अभी तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षकों की भर्ती हो, पुलिस विभाग में भर्ती हो, इस सरकार ने हर विभाग में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी देने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार बेहद गंभीर है और इसी का परिणाम है कि हरेक विभागों से खाली पदों की अद्यतन सूची मंगाई जा रही है उन खाली पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अपने सात निश्चय पार्ट दो में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया और अपने वादे के मुताबिक साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले उससे बढ़कर 12 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तक 34 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में कुल 24 लाख लोगों को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार ने रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार में आज लाखों लोगों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते अभी तक 24 लाख लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार में लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं का लाभ पाकर लाखों लोग आर्थिक तौर पर सशक्त हो रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.