पटना 10 दिसंबर 2024
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति , एच•आर•डी डिपार्टमेंट , पटना बिहार द्वारा आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन गांधीमैदान , पटना के आस पास रिक्शाचालकों ,ठैला बाले और आम जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए मफ़लर, ऊनी टोपी और ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया ।
करीब सौ से अधिक लोगों को ऊनि वस्त्र दिए गए। मौक़े पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मानवाधिकार का मतलब मनुष्यों को वह सभी अधिकार देना जो व्यक्ति के जीवन , स्वतंत्रता , समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए है ।
एम पी जैन ने बताया कि इस वितरण में राकेश कुमार , राकेश पराशर , धर्मराज केशरी , दुर्गा राय एवं आदित्य राज सहित अन्य लोगो भाग लिया ।