मुंबई 11 दिसंबर 2024

राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि फिल्म की कहानी उनकी कहानी से चोरी की है है । इस फिल्म के लेखक यूसुफ अली खान ( Yusuf Ali Khan ) ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म में जिस तरह के कंटेंट दिखाए गए हैं, उस पर किसी का एकाधिकार नहीं है। फिल्म के सब्जेक्ट का उनका ओरिजिनल आइडिया है।

बता दें कि यूसुफ अली खान बतौर राइटर अब तक कई छोटे बड़े अभिनेताओं, निर्माताओं और निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। अब तक वह करले प्यार करले, मुश्किल, जनहित में जारी, ड्रीमगर्ल 2 जैसी कई फिल्में लिख चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को लेकर यूसुफ अली खान खूब चर्चा में रहे हैं। जिस पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि यह उनकी फिल्म की कहानी है।

हाल ही में बातचीत के दौरान राइटर यूसुफ अली खान ने कहा- हमेशा की तरह कुछ बुद्धिहीन लोगों ने फायदा उठाया और कहा कि यह उनकी कहानी है, लेकिन हुआ कुछ नहीं। क्योंकि ऐसे ही विचार 90 के दशक से चले आ रहे हैं। चाहे वो पामेला एंडरसन और टॉमी ली का अंतरंग वीडियो हो या फिर 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप। हालांकि, हमारी फिल्म का आइडिया ओरिजिनल है। और, ऐसे विचार आज वैसे ही हैं जैसा कि अपना भारत देश, जो सबका है किसी एक के बाप का थोडी है।

यूसुफ अली खान ने आगे बताया- ऐसा कंटेंट कोई भी सोच सकता है, क्योंकि ये समाज में सालों से हो रहा है, कहीं किसी पति पत्नी का वीडियो बन गया और लीक हो गया या चोरी हो गया तो कहीं किसी प्रेमी प्रेमिका का। इसी तरह हमारी लीगल टीम ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है, और योगी जी की तरह नुक्सान करने वालो पर बुलडोजर तो नहीं चलाया जाएगा, पर कानूनी तौर पर जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई जरूर करवाई जाएगी, वरना ऐसे लोग कभी भी किसी भी फिल्म की रिलीज पर सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए आते रहेंगे l बाकी विक्की विद्या को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि आगे भी ऐसी ही अच्छी-अच्छी कहानियों पर काम शुरू हो चुका है जो जल्दी ही लोगों के सामने होगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.