पटना 28 दिसंबर 2024

जद (यू0) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से धकिया कर राजद से लालू यादव और उनके लोगों को जबरन बाहर का रास्ता दिखा रहे, वृद्धावस्था में लालू यादव को जैसा मानसिक कष्ट दे रहे उसपर कहीं लोग उनसे सवाल न पूछने लगे इसके पहले ही नीतीश जी पर हाईजैक होने का आरोप लगाकर मामले को अलग मोड़ देने की असफल कोशिश कर रहे ।

इसके साथ ही ब्यूरोक्रेसी पर आरोप लगाने के पहले तेजस्वी को यह जानना चाहिए कि ये वही ब्यूरोक्रेसी है जिससे उनके पिताजी खैनी मलवाते थे और पीकदान उठवाते थे । चूंकि लालू जी को पढ़ाई लिखाई और विकास से कोई मतलब नहीं था, इसलिए उनमें इतनी भी समझ नहीं थी कि काबिल अफसरों से कैसे काम लिया जाता है, राज्यहित में उनकी क्षमताओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है । आरोप लगाने के बजाय तेजस्वी को सीखना चाहिए कि नीतीश जी ने अपनी काबिलियत से उसी ब्यूरोक्रेसी के सहारे कैसे बिहार को बदल दिया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.