पटना 29 दिसंबर 2024
बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आचार्य किशोर कुणाल जी के आकस्मिक निधन एक श्रधांजलि सभा का आयोजन शक्तिधाम बैंक रोड में किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि आचार्य कुणाल ने धर्म को समाज सेवा के साथ जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया । आज बिहार ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया। अग्रवाल महिला सम्मेलन अध्यक्ष डॉ गीता जैन आचार्य किशोर कुणाल जी ने न केवल धार्मिक ग्रंथों का गहन अध्ययन किया, बल्कि अपने विचारों और कार्यों से समाज में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया। उनके द्वारा किए गए कार्य, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्मशास्त्र, समाज सेवा आदि सदैव याद किए जाएंगे। मौके पर सचिव अक्षय अग्रवाल ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल जी ने न केवल धार्मिक ग्रंथों का गहन अध्ययन किया, बल्कि अपने विचारों और कार्यों से समाज में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया। उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद किए जाएंगे। मौके पर सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, पवन भगत, मनोज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संतोष खीरवाल सहित अन्य लोगों ने अपनी अपनी श्रधांजलि दी। सभा में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।