पटना 6 जनवरी 2025

बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रगति यात्रा के रूप में माननीय मुख्यमंत्री की यह 15वीं यात्रा है। 4 डिग्री की ठंड से लेकर 44 डिग्री की गर्मी तक अगर कोई जननेता जनता-जनार्दन के बीच खड़ा हो तो समझ लीजिए वो हमारे नेता नीतीश कुमार ही हैं। उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिला को 318 करोड़ रुपये की लागत से कई विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी है। जिसमें 125 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सिर्फ महनार के लिए किया गया है।

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों की तकनीकी शिक्षा हेतु महनार विधानसभा अंतर्गत पहाड़पुर नवनिर्मित आईटीआई काॅलेज और उसके छात्रवास भवन का उद्घाटन हमारे नेता के कर-कमलों द्वारा हुआ है, जो कि भावी पीढ़ियों के भविष्य को नया आकार देगा और आने वाले दिनों में शिक्षा का केंद्रबिंदु बनेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने वैशाली के ग्राम नगवां में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीविकोपार्जन के लिए मछली डालकर जीविका दीदियों को तलाब सौंपा और ग्रामीण पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया। साथ ही वैशाली जिला में पंचायत भवन, खेल मैदान, मनरेगा भवन, हाई स्कूल, हेल्थ एंड वेलनेस एवं अन्य कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि राज्य के सुदुर्वर्ती गांवों एवं टोलों तक विकास की पहुंच सुनिश्चित कराना नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। करीब 318 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं से वैशाली जिला का कायाकल्प होगा और ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि वैशाली समेत पूरे बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए हमारे नेता ने जो किया है और जो कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद देने या आभार प्रकट करने के लिए हर शब्द छोटे पड़ जाएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.