नई दिल्ली 23 जनवरी 2025
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में हिन्दू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले के तहत 200 से भी अधिक सेवा करने वाली संस्थाओं को एक मंच पर लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि देश पर बहुत सारे आक्रमणों और गुलामी के लंबे कालखंड के बाद भी हमारे परिवार की ईकाई को सुरक्षित रखने का काम परिवार रूपी संस्था और उसके भारतीय हिन्दू मूल्यों ने किया है। श्री शाह ने कहा कि हमारे पारिवारिक मूल्यों के विकास, सातत्य, उनके संरक्षण और संवर्धन में हिन्दू आध्यात्मिक सेवा मेले की बहुत बड़ी भूमिका है।
अमित शाह ने कहा कि इस मेले में अहिल्याबाई होल्कर और उनके जीवनकाल के बारे में भी एक स्टॉल लगाया गया है। अहिल्याबाई उस समय में अंधेरे में चमकने वाली एक बिजली के समान थीं, जिन्होंने देशभर में तोड़े गए 280 से अधिक धर्मस्थानों के पुनरुद्धार का कार्य किया। श्री शाह ने कहा कि अहिल्याबाई के 300 वर्षोत्सव को काफी बड़े पैमाने में मनाया जा रहा है और ऐसे में इस मेले में अहिल्याबाई के बारे में लगाया गया स्टाल गुजरात के युवाओं और महिलाओं के लिए काफी ज्ञानवर्धक साबित होगा।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस मेले में आदिवासियों की जीवन पद्धति का शहरी लोगों को अनुभव कराने के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सात हवनकुंड में पूरे दिन सुबह से शाम तक यज्ञ चलेंगे, गायत्री महायज्ञ चलेंगे और भारतीय खेलों को भी पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जाएंगे।