पटना,10 फरवरी 2025

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय पटना में FPO/स्वय सहायता समूह के साथ एफसीआई के अधिकारियों ने गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया जिसमे पटना, नालंदा, भोजपुर, वैशाली, सारण, सिवान एवं गोपालगंज के FPOs के प्रतिनिधियों एवं एफसीआई के गेहूं क्रय प्रभारियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

बैठक में गेहूँ खरीद से संबंधित जानकारी समझा करते हुए बताया गया कि गेहूं का सरकारी मूल्य पिछले वर्ष के मुकाबले इस रबी विपणन वर्ष में रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाते हुए 2425 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है । इस वर्ष पूरे प्रदेश में लगभग 5000 पैक्स/व्यापार मंडल के साथ-साथ 150 एफसीआई के गेहूं क्रय केंद्र भी किसानो से गेहूँ ख़रीद करने हेतु क्रय केंद्र खोले जा रहें है । इस वर्ष सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पंजीकृत किसानो से 15 मार्च से गेहूं खरीद प्रारंभ करेगी और किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान सीधे किसानो के बैंक खाते में अड़तालीस घंटे के भीतर भुगतान करेगी।

एफसीआई के मंडल प्रबंधक कुमार अभिषेक ने जानकारी दी कि सरकारी गेहूं क्रय केंद्र किसानो से गेहूं खरीद के दौरान तह सुनिश्चित करेगी की किसानो को उनके उपज का सही मूल्य, सही तौल और तुरंत भुगतान प्राप्त हो तथा गेहूं खरीद हेतु बोरे भी एफसीआई द्वारा उपलब्ध कराए जाएँगे । इस मौके पे एफसीआई के सहायक महा प्रबंधक सुनील कुमार, प्रबंधक अमरजीत कुशवाहा, कृष्ण मल्लिक, रणजीत कुमार, कमलेश चाँद तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.