पटना 28 फरवरी 2025

जद (यू0) राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया में जारी बयान में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबडी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को याद कर अभी भी सिहर उठती है जब दिनदहाड़े लोगों की हत्याएं होती थी, फिरौती के लिए लोगों का अपहरण होता था। डर के चलते शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल था। विकास के नाम पर लोगों को भ्रमित करने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के बारे में जानकारी लेनी चाहिए और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। लालू प्रसाद यादव के शासनकाल दौरान जिस बिहार में 118 जातीय नरसंहार हुए और सैकड़ों लोगों की जानें गई उस बिहार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है जिससे आज लोग बेखौफ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्होंने समाज में सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने चुनावी राजनीति के लिए बिहार को नरसंहार, जातीय उन्माद, लूट, भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आत्मसम्मान और सुकून की जिंदगी देने का काम किया।

तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जहां बिहार से नौकरी, रोजगार और बेहतर शिक्षा के लिए लोगों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ वहीं आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट दो के तहत राज्य में लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने 10 लाख सरकारी नौकरी के किए गए वादे से अधिक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम पूरा कर लिया जाएगा जबकि 24 लाख रोजगार देने के वादे से अधिक 34 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग काॅलेज खोलने का काम किया है और बड़े पैमाने पर जिलों में मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की जा रही है जिससे यहां के स्टूडेंट्स अपने राज्य में रहकर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने चरवाहा विद्यालय खोलकर साढ़े चार रुपए में बिहार के गरीब समुदाय के बच्चों को चरवाहा बनाने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में मात्र 10 रुपए में इंजीनियरिंग जबकि महज 5 रुपए में पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई कर छात्र इंजीनियर कहला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से चले जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से आज आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और जीवन में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं और ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से चलाई जा रही साइकिल, पोशाक और छात्रवृति योजना से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में आज लड़कियां इंटर की परीक्षा पास करती हैं तो 25 हजार जबकि ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करती हैं तो 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष महज मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए अनाप शनाप बयान देते रहते हैं। बिहार की जनता आरजेड की सच्चाई को जानती है और वो उनके झूठ में फसने वाली नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता परिवारवादी पार्टी आरजेडी को राजनीतिक तौर पर सबक सिखाने का काम करेगी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.