पटना 03 मार्च 2025

सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में पटना जिला एवं महानगर के सैकड़ों लोगों ने जद (यू0) का दामन थामा। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद में उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने नए साथियों को जद (यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए सभी को स्वर्णिम राजनीतिक सफर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक संजय गाधी, पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल हेगड़े, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता अनिल कुमार, परमहंस, जद (यू0) व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद, प्रदेश महासचिव कंचन गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में जद (यू0) व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव बेबी मंडल एवं उमेश चौरसिया की सक्रिय सहभागिता रही।

सदस्यता-ग्रहण करने वालों में दीपक चौहान, अनंत कुमार, कुंदन कुमार,सोनू कुमार,चंदन कुमार,मंथन कुमार आदि प्रमुख हैं। इस दौरान लगभग दो सौ लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवं सिद्धांतों में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005-06 में पूरे बिहार का बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये होता था लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने केवल शिक्षा के लिए 60 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में जातीय एवं धार्मिक उन्माद अपने चरम पर था। चरवाहा विद्यालय वाला बिहार अब नए-नए इंजीनियर पैदा कर रहा है, यह परिवर्तन हमारे नेता की दूरदर्शिता का परिचायक है। माननीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद भी नीतीश कुमार की छवि बेदाग है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में काम करना हम सबों के लिए सौभाग्य का विषय है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजद की सरकार में न अच्छी सड़के थीं, न बिजली की व्यवस्था थी और न ही रोजगार की बात करने वाला कोई था। राजद के 15 वर्षों का शासनकाल केवल अपहरण उद्योग एवं जंगलराज के लिए जाना जाता था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले और वर्ष 2005 के बाद के बिहार का बदलाव स्पष्ट रूप से नजर आता है। पहले बिहार की क्या स्थिति थी यह नई पीढ़ियों को समझने की जरूरत है। विगत 19 वर्षों में नीतीश कुमार ने विकास की लंबी लकीर खींची है।

विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि जद (यू0) परिवार में शामिल हुए तमाम साथियों को मिलकर “2025 में 225 और फिर से नीतीश” के संकल्प को साकार करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के कल्याण, तरक्की और प्रगति में दिन-रात काम कर रहे हैं। डबल इंजन की एनडीए सरकार में हमारा बिहार विकास पथ पर तीव्र गति से दौड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नई पीढ़ियों के लिए आहम और निर्णायक होगा। समृद्ध, सशक्त और स्वर्णिम बिहार के निर्माण हेतु 225 सीटें पर एनडीए की झोली में डालने का संकल्प लें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.