लखनऊ / पटना, 04 मार्च 2025
दो-दिवसीय ‘’शौर्य वेदनाम उत्सव’ का आयोजन गांधी मैदान, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिला, बिहार में 7-8 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जायेगा । इस प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर भारत के हिस्से के रूप में विकसित नवीनतम सैन्य उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, जो प्रौद्योगिकी संचालित सशस्त्र बलों की ताकत का प्रदर्शन करेगा। सभी आगंतुक नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा।

देश के नागरिक भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के अत्याधुनिक हथियारों, टैंकों, तोपखाने बंदूकों, हथियार प्लेटफार्मों को देखेंगे। हवाई जहाजों द्वारा फ्लाईपास्ट, पैरा ड्रॉप, पैरा मोटर्स, माइक्रो लाइट फ्लाइंग और कई अन्य सहित लाइव प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। नागरिक भारतीय सेना के हथियारों और तोपखाने जैसे बोफोर्स तोप, एल70, बीएमपी वाहन, भारतीय सेना के टी-90 टैंक और के9 वज्र को देख सकेंगे।
