पटना, 23 सितंबर 2025
आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन के बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ और अडानी समूह के द्वारा लाखों पेड़ो कि कटाई के खिलाफ सीएम आवास का घेराव किया।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि बिहार में डबल इंजन कि सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया है, ये बिहार कि जनता के साथ धोखा है, प्रदेश में हर स्तर पर अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सुविधाओं के नाम पर जनता से हजारों करोड़ वसूले जा रहे है, डबल इंजन की सरकार के हर विभाग ने लूट मचा रखी है, जो कि प्रदेश की जनता के सरासर धोखा है, बिहार कि जनता डबल इंजन सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि बिहार के भागलपुर में 10 लाख पेड़ और 1,050 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये सालाना पर गौतम अडानी को पावर प्लांट के लिए दी गई, भाजपा सरकार वैसे तो 1 पेड़ मां के नाम का अभियान चलाती है और वहीं दूसरी तरफ बिहार के लाखों पेड़ अडानी के लिए एक झटके में काट दिए गए, शर्म आनी चाहिए मोदी जी को, जनता की सांसें बेचने वाले इन चोरों के खिलाफ़ हम सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। डबल इंजन कि सरकार अपने दोस्त के लिए बिहार को लूट रही है और यही सब करके उन्हें बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया है। ये बिहार कि जनता के साथ अन्याय है, टैक्स चोर, नौकरी चोर, अधिकार चोर, जमीन चोर, वोट चोर सरकार सुन ले, हम जनता से हर हक़ छीनने वालों की गद्दी हिलाकर रहेंगे, और जनता का हर हक़ दिलाने तक हम पीछे नहीं हटेंगे।
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि निरंतर प्रदेश की संभावनाओं को गुजरात के व्यापारियों के हाथों बेचा जा रहा है, प्रगति का अर्थ कहीं भी भ्रष्टाचार का विस्तार नहीं हो सकता और हम इसका विरोध करते है और करते रहेंगे।
आज सीएम आवास के घेराव के दौरान बिहार पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक दिया, और फिर बल पूर्वक डिटेन कर लिया, इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने कहा कि बिहार के युवाओं के अधिकार चुराने वाली सरकार अब डर के मारे कांप रही है, इसलिए हमें दबाने की तमाम कोशिशें कर रही है, पर कान खोल कर सुन लो ये सरकार, हम अब पीछे नहीं हटने वाले, उनकी हर चाल नाकाम होगी, और जीत संविधान की होगी और वोट चोर की सरकार को जनता की अधिकार की ज़रूरत नहीं है बल्कि जनता का दोहन कर रही है! जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है और वोट चोर सरकार कंबल ओड़ कर मलाई खाने में लगी हुई है! नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार की जनता के अधिकार के लिए सड़क से लेकर संसद तक आवाज़ उठाते रहे हैं और जनता को उनको अधिकार दिला कर ही रहेंगे!
इस दौरान प्रदर्शन में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी मो. शाहिद, राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्णा, समेत कई राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और अनेकों बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।