पटना 04 नवम्बर 2025
जद (यू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता अब आरजेडी के झांसे में नहीं आने वाली है और वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा की प्रेस काॅन्फ्रेंस में कही गई बातें केवल चुनावी हवा में किए गए वादे हैं, जिनका जमीन से कोई लेना-देना नहीं है।

तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन ‘माइ बहिन योजना’ के तहत ₹30,000 की राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी। मगर सच्चाई यह है कि बिहार की जनता पहले ही तय कर चुकी है कि राज्य में एनडीए की सरकार ही बनने जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास का सिलसिला आगे बढ़ेगा। तेजस्वी यादव की ऐसी ‘‘खटाखट घोषणाओं’’ से मतदाताओं का मन अब नहीं बदलेगा, क्योंकि जनता ने काम और भरोसे पर अपना निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में विकास की गंगा बही है। चाहे वह सड़क हो, बिजली-पानी की सुविधा देना हो, महिलाओं को सशक्त बनाना हो या किसानों के आत्मसम्मान की रक्षा करना – हर क्षेत्र में ठोस काम हुआ है। आज बिहार के किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है।
तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी से जनता यह पूछना चाहती है कि 1990 से 2005 के बीच के शासनकाल में उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए कौन सी योजना चलाई? कब मुफ्त बिजली दी? यह वही कालखंड था जब बिहार में नरसंहार होते थे, गोलियां चलती थीं, पलायन होता था और बेरोजगारी चरम पर थी। जनता अब उनके दागदार अतीत को भुला नहीं सकती।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 1 करोड़ रोजगार सृजन का ऐतिहासिक निर्णय कैबिनेट से पारित हो चुका है। जीविका दीदियों के खातों में ₹10,000 की सहायता राशि पहुँच चुकी है, जिससे 1 करोड़ 51 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ हुआ है। यही नहीं, किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के सम्मान और प्रगति के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
तेजस्वी यादव द्वारा किए जा रहे बार-बार के चुनावी वादे केवल जनता को भ्रमित करने का प्रयास हैं। बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि घोषणा और नारे से नहीं, बल्कि ईमानदार नीयत और निरंतर कार्य से राज्य का विकास होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने जो काम किया है, वही जनता का विश्वास है और उसी विश्वास के साथ बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
![]()
