पटना 30 नवम्बर 2025

स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि हार की हताशा से बाहर निकल कर बिहार के विपक्ष को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। विपक्ष हार के बाद भी पुरानी मानसिकता से बाहर नहीं निकल रहा है। एनडीए सरकार की प्राथमिकता बिहार का चतुर्दिक विकास है। विगत जनादेश का स्पष्ट संकेत भी यही है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि हाल में ही सम्पन्न हुए बिहार विधान सभा के चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को अपार समर्थन देकर एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन का सुअवसर दिया है। एनडीए को मिली शानदार सफलता एक तरह से बिहार के 14 करोड़ लोगों की अपेक्षा और आकांक्षा की जीत है। बिहार के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार की विकासात्मक नीतियों और श्सबका साथ, सबका विकासश् के मूलमंत्र पर अपना भरोसा जताया है। जनाकांक्षा को सम्मान देना विपक्ष का भी दायित्व है। विपक्ष को आत्मावलोकन जरूर करना चाहिए कि जनता ने उसपर भरोसा क्यों नहीं किया?

श्री पाण्डेय ने कहा कि विगत के चुनाव परिणामों से विपक्ष को सबक लेने की भी जरूरत है। केवल नकारात्मक व अनर्गल आरोपों से जनता को भ्रमित करने की उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकती है। ऐसे में विपक्ष को जनभावना का सम्मान करना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.