पटना, 25 जनवरी 2026

बिहार के खेल जगत में एक ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व की पहल को गति मिली है। माननीय खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण खेल शंकरण तथा खेल विभाग के सचिव महेन्द्र कुमार के साथ मिलकर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) के महानिदेशक कैप्टन हुसैन से अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक की। उल्लेखनीय है कि OCA के महानिदेशक ही वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन (पूर्व विश्व स्विमिंग फेडरेशन) के अध्यक्ष भी हैं। यह उच्च-स्तरीय बैठक OCA की वार्षिक महासभा (AGM) के अवसर पर हुई, जिसमें बिहार में स्विमिंग एवं एक्वेटिक खेलों को अगले स्तर पर ले जाने पर गहन चर्चा हुई।

बिहार देश का पहला और एकलौता राज्य है जिसने ताशकंद में अपने प्रतिनिधि भेज कर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया तथा वर्ल्ड फेडरेशन के सदस्यों के साथ महत्त्वपूर्ण बातचीत और ज्ञान साझा कर राज्य में खेल के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा है।
इस निर्णायक बैठक को सफल बनाने में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री तैयब इकराम ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल नेतृत्व और बिहार प्रतिनिधिमंडल के बीच संवाद को सुगम बनाया, जिससे सहयोग और दीर्घकालिक विकास पर सार्थक वार्ता संभव हो सकी।
बैठक के सकारात्मक परिणामस्वरूप OCA ने बिहार प्रतिनिधिमंडल के तीनों सदस्यों को आगामी OCA AGM में भाग लेने के लिए आधिकारिक मान्यता प्रदान की। इससे बिहार के खेल प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं, गवर्नेंस ढांचे और रणनीतिक योजना के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त होगी।
बैठक में बिहार में स्विमिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, एथलीट विकास के प्रभावी तरीकों तथा राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग कार्यक्रमों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा हुई। बातचीत अत्यंत सफल रही, जिसके फलस्वरूप बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, भारतीय स्विमिंग फेडरेशन, राष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन तथा वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के बीच सहयोग के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई।
सभी पक्षों ने इस सहयोग को अनौपचारिक स्वीकृति से आगे बढ़ाकर एक लिखित औपचारिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) में बदलने पर सहमति जताई। स्पष्ट प्रक्रिया और रोडमैप निर्धारित किया जाएगा, जिसका सभी हितधारकों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित होगा।
वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने विशेष रूप से शिक्षा और खेल विकास को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक शिक्षा और खेल साथ-साथ आगे नहीं बढ़ेंगे, एथलीट सफल और बेहतर नहीं हो सकते। उन्होंने सलाह दी कि प्रस्तावित स्विमिंग डेवलपमेंट एकेडमी तथा ग्रासरूट स्विमिंग स्कूलों में हॉस्टल सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए, ताकि एथलीटों का समग्र विकास और कल्याण सुनिश्चित हो सके।
कुल मिलाकर, यह बैठक बिहार में स्विमिंग और एक्वेटिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े मजबूत इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है ।
इस दौरे में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद जलूद और एशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद यूसुफ के साथ तथा इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा के साथ भी काफी मह्त्वपूर्ण और विस्तृत सकारात्मक चर्चा हुई ।

बिहार की नेशनल चैंपियन माही श्वेत राज को बेहतर प्रशिक्षण के लिए वर्ल्ड स्विमिंग फेडरेशन के सहयोग से विदेश भेजा जाएगा। यह पहल बिहार के युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed