पटना,17 मार्च 2023

शुक्रवार को राजीवनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपालीनगर,चन्द्र बिहार कालोनी सहित आवास बोर्ड की कई जमीनों में रात के अंधेरों में अवैध मकानों का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। जिसको लेकर राजीवनगर थाना और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें भूमाफिया दीपक दुबे भी शामिल है।

बता दें कि बीते वर्ष राजीव नगर के नेपालीनगर चन्द्र बिहार कालोनी सहित कई कॉलोनी में आवास बोर्ड की जमीन पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलवाकर दर्जनों मकान ध्वस्त कर दिया गया था। सैकड़ों लोगों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक निर्माण प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. अब तक मामला कोर्ट में लंबित है. वही बीते कुछ दिनों पहले राजीवनगर रोड नंबर 6 में आवास बोर्ड की ही जमीन पर कुछ भू-माफिया अवैध मकान बनवा रहे थे जिसकी सूचन मिलते ही राजीवनगर थाना और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारीयों ने कई जगहों पर छापेमारी करने के दौरान तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले पर राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश को नज़रंदाज़ कर विवादित भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था। आवासीय बोर्ड के अधिकारीयों और राजीव नगर थाना की पुलिस टीम ने कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अज्ञात जमीन मालिक के विरुद्ध पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.