कोडरमा , 26 अक्टूबर 2022
झारखंड के धनबाद डिवीजन में कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच एक मालगाड़ी के के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है।मिल रही जानकारी के अनुसार धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से आधिकारिक जानकारी देते हए घटना की पुष्टि की गयी है।

बताया जा रहा है कि कोयला लदी मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी।जो कोडरमा से तकरीबन 20 किमी दूर गुरपा स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना का कारण मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल हो जाना बताया जा रहा है। घटनास्थल बिहार और झारखंड की सीमा पर है। गुरपा स्टेशन बिहार में आता है।

दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे में लोको पायलट और गार्ड को कोई चोट नहीं आई है । इंजन और पिछले हिस्से के कुछ डिब्बों को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना बुधवार सुबह 6:24 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह, गया, गोमो और धनबाद रेलवे स्टेशन से अधिकारियों की टीम राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। कोयला लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाकर आवागमन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

दुर्घटना की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गई है। इस दुर्घटना की वजह से झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।कई ट्रेनों को दुर्घटना के कारण अस्थायी रूप से रोका गया है। इनके अलावा इस रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed